आइये जानते हैं महाकुम्भ से वायरल हुए अभय सिंह “IIT बाबा” के बारे में ?

महाकुम्भ का आयोजन चल रहा है आजकल देश विदेश के लोग और लाखों करोड़ों साधू संतो का जमावड़ा कुम्भ में पहुँच रहा है।
महाकुम्भ का आयोजन देश में चार स्थान पे किया गया है।
1. हरिद्वार 2. उज्जैन 3. नासिक 4. हरिद्वार. इसी बीच एक बाबा जो महाकुम्भ में मीडिया
की सुर्खियाँ बटोर रहा है नाम है। इनका अभय सिंह उर्फ़ IIT बाबा
अभय सिंह IIT BABA का जीवन परिचय:-
अभय सिंह ग्रेवाल का जन्म हरियाना के झज्जर जिले के सासरौली गाँव में हुआ था ये जाट विरादरी के ग्रेवाल कम्युनिटी से हैं।
इनके पिता जी का नाम करण सिंह ग्रेवाल जी पेशे से वकील हैं और झज्जर में बार एसोसिऐसन के प्रधान थे।
इनकी माता जी हाउस वाइफ हैं इनकी एक बहन है।
जो अपने परिवार के साथ कनाडा में शिफ्ट है। ये बचपन से बड़े मेधावी छात्र थे।
इन्होने IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनीयरिंग की पढाई की उसके बाद फोटोग्राफी से मास्टर्स की पढाई की
फिर कनाडा में अच्छे पैकेज पे जॉब भी की बाद में वह हमेसा के लिए जॉब छोडकर भारत आ गये।
अभय सिंह ने 2021 में कनाडा से आने के बाद महादेव के शरण में जाने का निर्णय लिया।
उन्होंने बताया की ,”महादेव ने मुझे वो रास्ता दिखाया जो मै पहले 9 साल से तलाश रहा था ”
यह बदलाव न सिर्फ उनके लिए बल्कि उनके आसपास के लोगों के लिए भी चौंकाने वाला था।
एक प्रतिष्ठित संसथान से डिग्री और दुनिया में नाम कमाने के बजाय आन्तरिक शांति और आत्मिक अनुभव की ओर मोड़ लिया।
अभय सिंह “IIT BABA” का कहना है की, “साइंस ने मुझे बहुत कुछ सिखाया
लेकिन अध्यात्म ने मुझे जीवन के असल अर्थ से जोड़ा ”
उन्होंने दर्शन शास्त्र ,सुकरात,प्लेटो और नव उत्तर्बाद पर आधारित किताबों का गहरे से अध्ययन किया और
यह समझा की जीवन की गहरी सच्चाई को जानने के लिए आन्तरिक यात्रा ही सबसे अहम् है।